Shreeti Sharma Ki Love Stories by Ramesh Tehlani

The Blurb / प्रस्तावना :

श्रीति शर्मा की लव स्टोरीज' उपन्यास एक मिडिल br>क्लास लड़की के सपनों के बनने, बिगड़ने और पाने के सफ़र को बयान करता है। मुम्बई के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी और बड़ी हुई बोल्ड एंड ब्यूटीफुल श्रीति शर्मा को हालात के चलते अजमेर आकर बसने और नौकरी करने को मजबूर होना पड़ा। आर्थिक संकटों व मानसिक संघर्षों के बावजूद वह अपने मिस्टर राईट को पाने का सपना सच करने के लिए कमर कसती है। पर सपने सच करना उसे देखने सा आसान कहाँ होता है, और विशेष रूप से तब, जब आपकी किस्मत ही आपके ख़िलाफ़ हो। इस सफ़र में उसे कई लाईफ चेंजिंग सबक़ मिले जिसने जीवन का नजरिया बदला। जो सबक़ उसने सीखे, उसमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी है और बेहतर जीवन के फ़लसफ़े भी। आजकल का मतलब वाला प्रेम भी है और छुपी वासना भी। आधुनिक आध्यात्म के सबक़ भी हैं और कार्पोरेट पॉलिटिक्स भी। नफ़रत की लहरें भी हैं और बदले की भावना भी।.

The Story / कहानी : 

यह बुक श्रीति शर्मा की लव स्टोरीज के लेखक रमेश जी ने इस बुक को बड़े ही शानदार तरीके से लव स्टोरी के बारे में लिखा है| इस कहानी में बहुत से पहलु है जिसका वर्णन इस किताब में किया गया है जिसे आप आगे देखेंगे। 

इस कहानी श्रीति शर्मा की लव स्टोरीज में यह बताया है की कैसे एक मिडिल क्लास फॅमिली की लड़की कितनी मेहनत कर रही है अपने प्यार अपने मिस्टर राइट को पाने के लिए| इस कहानी में कैसे एक साधारण सी लड़की अपने प्यार के लिए एक ऐसा सफर देखती है जो की उसने सोचा भी नहीं होगा अपने सपने में | 

इस कहानी में कैसे श्रीति ने नए नए चुनोतियो का सामना किया डॉट के और उसमे सफल होके खरी उतरि यह बताया है. 

My Take: 

इस कहानी में कई ऐसे सबक बताये है जो कि जिंदगी को बेहतरीन बनाने में सहायक हो सकते है। इस किताब में फिक्शन का मनोरंजन भी है और नॉन फिक्शन का महत्वपूर्ण ज्ञान भी। कहानी के ट्विस्ट अंत तक पाठक को बांधे रखते है। गीतो और कविताओं में भी ताजगी है। 

मुझे कहानियाँ बहुत पसंद है क्योकि हर कहानी अपने आप में कुछ अलग सी होती है और इस किताब की कहानी में भी बहुत से पहलु है जो की मुझे अच्छे लगे| इस कहानी श्रीति शर्मा की लव स्टोरीज में एक प्रेरणा है जो की मुझे प्रेरित करता है आगे बढ़ने की लिए| 

मुझे यह कहानी सोच के लगता है की, चाहे कुछ भी हो ज़िन्दगी में हम में हर चीज़ का सामना करना चाइये ना की भागना। इस कहानी की एक खास बात यह है की कहानी में सब कुछ है जैसे भावनाओ की अभिव्यक्ति, भावुक प्रेम, खुशी, उदासी, जैसे हर लव स्टोरी में होता है पर इस कहानी में ये भी है कैसे श्रीति का अपने में आत्मविश्वास था जो की इस कहानी में देखने मिला| 

संपूर्ण ये किताब एक प्रेम कहानी है जिसमे श्रीति अपने मिस्टर राइट के लिए कुछ भी कर सकती है| तो इस कहानी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिये और पढ़िए श्रीति शर्मा की लव स्टोरीज लिखित रमेश टेहळणी द्वारा।

Comments

Popular posts from this blog

Author's Interview with Shivangi Sharma

Author's Interview by Kamal Niranjan.